Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़वानी मे भी ईद के दौरान दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, पुलिस बल मौके पर मौजूद

बड़वानी। बड़वानी के राजपुर में ईद मिलादद्दुन नबी पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव हुआ। जिसमें थाना प्रभारी सहित करीब 10 लोग घायल हो गए। एसडीएम बोले बगैर परमिशन निकाला गया था जुलूस जो भी लोग इसमे शामिल थे उनसभी पर कारवाई कि जाएगी ।   

राजपुर में ईद मिलादद्दुन नबी को लेकर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया। सूत्रों के अनुसार जुलूस के दौरान एक पक्ष द्वारा विवादित गाना डीजे पर बजाया जा रहा था, जिसको लेकर बड़वानी रोड़ पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई ओर पथराव शुरू हो गया। पथराव के दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी और कई लोग घायल हो गए। स्थिति नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। वहीं जिले का फोर्स भी मौके पर पंहुच गया है।

एसडीएम ने बताया की प्रशासन द्वारा जुलूस की परमिशन नहीं दी गई थी,यहां बगैर परमिशन के जुलूस निकाला जा रहा था।

गौरतलब है कि बड़वानी के साथ ही आज धार और जबलपुर में भी ईद के जुलूस के दौरान बवाल हुआ।

बड़वानी से मृदुभाषी के लिए तरुण कुमार गोले की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट