Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Stock Market: नए रिकॉर्ड के साथ 59 हजार के पार हुआ शेयर बाजार, यह है खास वजह

Stock Market: शेयर बाजार आज बेहतर शुरूआत के साथ खुला। सेंसेक्स 340.78 अंक की बढ़त के साथ 59,498.94 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 99.30 अंक की बढ़त के साथ 17,728.80 के स्तर पर बना हुआ है।

सरकार की नीतियों से संभला बाजार

शेयर बाजार में उछाल की बड़ी वजह सरकार की नीतियों को बताया जा रहा है। कोरोना से पस्त अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए सरकार लगातार आगे आ रही है। बुधवार को सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए बड़े एलान किए गए थे। वहीं IPO का बाजार भी अच्छा चल रहा है। कोरोना महामारी की दो लहर देख चुकी अर्थव्यवस्था एक बार फिर मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। ये आंकड़े चीन से भी बेहतर स्थिति में हैं।

विकास दर में चीन को पछाड़ा

दुनिया को कोरोना की सौगात देने वाले चीन की पहली तिमाही में विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई। यह इस बात के संकेत हैं कि कोरोना से जर्जर हो चुकी भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से सुधर रही है। बेहतर नीतियों की वजह से निवेशकों का उत्साह बढ़ने के साथ  विदेशी निवेश में इजाफा हुआ है। घरेलू बाजार में लगातार सुधार हो रहा है। टीकाकरण की तेज रफ्तार ने भी अर्थव्यवस्था को सुधारने में अहम योगदान दिया है। निवेशकों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट