Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अभी भी कई लोग नहीं है वैक्सीन लगवाने को तैयार

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वायरस ओमिक्रोन को ध्यान में रखते हुए, जिन्हें पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है उसको लेकर कई विभाग पूरी तरह से मैदान संभाले हुए है, लेकिन ग्रमीण क्षेत्रों में बुजुर्गों को खास समझाइस के साथ टीकाकरण किया जा रहा है।

बता दें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग द्वारा टीकाकरण नही करने को लेकर कई तरह से जतन करने का वीडियो वायरल होने के बात टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि इस तरह से टीकाकरण को लेकर जो भी लोग रह गए है उन्हें खासतौर पर समझाई देकर टीकाकरण करवाया जा रहा है।

साथ ही बताया कि प्रदेश में एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित ना रह सके खास तौर पर बुजुर्गों द्वारा कई तरह के जतन किए जाते हैं, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण से बचाव को लेकर जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। अब देखना यह होगा कि प्रदेश में सभी लोगों को वैक्सीन लग पाती है या नहीं।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट