Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान- जल्द लागू होगा इंदौर भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम

भोपाल। राजधानी में 17 नए कोरोना के मामले आये है 12 लोग ठीक हुए हैं भोपाल से 9 इंदौर से 5 अशोक नगर से एक जबलपुर में दो मामले है 124 एक्टिव केस है रिकवरी रेड 98 फीसदी बनी हुई है 56000 टेस्ट किये गए है

होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवानों को 8 घंटे ड्यूटी के बाद भोजन और नाश्ता दिया जाएगा 25 25 लाख का एसडीआरएफ और होमगार्ड के लिए प्रावधान कर रहे हैं। कमलनाथ के ट्वीट पर  कहा कमलनाथ को कोरोना का ‘क’ नहीं पता किसी वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं गए  अस्पताल में नहीं गए भोजन बांटते नहीं देखें सिर्फ ट्वीट किया था ट्वीट आज भी कर रहे है कमलनाथ को जानकारी ले लेना चाहिए जनहित भी हमारे लिए सर्वोपरि है लोगो का स्वास्थ्य भी हमारे लिए सर्वोपरि है जो आवश्यक निर्देश है वह हम देंगे जिलावार उपाय हम करेंगे।

कांग्रेस के प्रशिक्षण को लेकर कहा जो लोग प्रशिक्षण दे रहा है पहले देख ले जब तक कांग्रेस की सरकार थी कभी महंगाई नहीं हटी न गरीबों को कुछ फायदा हुआ न गरीबी हटी झूठ बोलने वाली पार्टी लिखित में है तो वह कांग्रेस है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट