Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आईईटी में रैगिंग की शिकायत पर 74 छात्रों के लिए बयान- रिपोर्ट बनाकर यूजीसी को भेजी

इंदौर। हाल ही में देवी अहिल्या के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) की छात्रा को ऑस्ट्रेलिया की आईटी कंपनी ने 56 लाख का पैकेज दिया है, लेकिन इसी आईईटी में अब रैगिंग का मामला सामने आया है।

आरोप लगे हैं कि जूनियर के साथ पांच सीनियर्स ने अभद्रता की। हालांकि इस मामले में होस्टल में रहने वाले छात्रों के बयान लिए गए, तो उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया। गौरतलब है कि आईईटी के होस्टल में रहने वाले छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया था। छात्र ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की थी। भंवरकुआं पुलिस से भी शिकायत की थी।

आरोप लगाए थे कि पांच सीनियर्स ने उसे प्रताड़ित किया। इस मामले में आईईटी डायरेक्टर डॉ. संजीव टोकेकर ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाने व बयान लेने की बात कही थी। इसके बाद आईईटी प्रशासन ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई और होस्टल में रह रहे विद्यार्थियों से बात कर उनके बयान लिए। शिकायत करने वाले छात्र ने यूजीसी के हेल्पलाइन नंबर पर कहा था कि सीनियर विद्यार्थी उससे एकेडमिक कार्य कराते हैं। रात में जगाकर रखते हैं और अलग-अलग टास्क देते हैं। कमेटी को होस्टल के 74 विद्यार्थियों ने लिखित बयान दिए, जिसमें कहा कि होस्टल में इस तरह की गतिविधि नहीं होती। कमेटी के सदस्यों ने विद्यार्थियों से बात की और रिपोर्ट तैयार की। डायरेक्टर डॉ. संजीव टोकेकर ने कहा कि हमने तीन घंटे विद्यार्थियों से बात की। रैगिंग की पुष्टि नहीं हुई। विस्तृत रिपोर्ट यूजीसी को भेज दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट