Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भगदड़, हार्ट अटैक… खौफनाक मंजर में बदली हेलोवीन पार्टी, 151 की मौत, जानिए कोरिया हादसे में मौतों की असली वजह

South Korea News: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में शनिवार (29 अक्टूबर) को एक हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में 120 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए. भगदड़ के दौरान कम से कम 50 लोगों को कार्डियक अरेस्ट भी आया है

Trending news: A stampede in Seoul caused by a celebrity! Know the real  reason for the death of 150 people in the Korea accident - Hindustan News  Hub

. देश की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, सियोल में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान एक छोटी सड़क पर लोगों के आगे बढ़ने के चक्कर में ये भगदड़ मची. भगदड़ में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब हैमिल्टन होटल के पास इटावन में एक संकरी गली में हजारों लोग जमा हो गए. खबरों में कहा गया है कि जिस गली में भगदड़ मची, वह केवल चार मीटर चौड़ी थी. गली इतनी चौड़ी भी नहीं थी कि उससे एक सेडान कार भी ठीक से गुजर सके.

South Korea Halloween crush kills 120, injures 100 - officials - BBC News

न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक गली में 100,000 से अधिक लोग जमा थे और एक बड़ी भीड़ होटल और इटावा मेट्रो स्टेशन से बाहर जा रही थी. भीड़ बढ़ने से वहां भगदड़ मच गई. हैलोवीन मनाने के लिए इस कार्यक्रम में जाने वाले ज्यादातर लोग किशोर और 20 के करीब की उम्र के थे. मौके पर मौजूद 30 वर्षीय जीन गा-एउल ने बताया कि ‘बहुत सारे लोगों को बस इधर-उधर धकेला जा रहा था और मैं भीड़ में फंस गया था और मैं भी बाहर नहीं निकल सका.’ उसने कहा कि एक संकरी ढलान वाली गली में फंसने के बाद लोग दम घुटने वाली भीड़ से बाहर निकलने के लिए हाथ-पांव मारते देखे गए. बहुत से लोग दूसरे लोगों के ऊपर चढ़ गए. जिससे वहां लोगों का टीला सा बन गया, जो एक-दूसरे के ऊपर लदे हुए थे.

Latest South Korea stampede updates : 146 killed in crowd crush | News | Al  Jazeera

दमकल अधिकारी चोई सेओंग-बीओम ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कोविड प्रतिबंध हटने के बाद यह पहला हैलोवीन कार्यक्रम था. जिसके कारण भीड़ बहुत ज्यादा थी. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने रविवार को राष्ट्रीय शोक घोषित करते हुए कहा कि सरकार घायलों के इलाज और मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए पैसे देगी.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट