Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाशिवरात्रि पर सृष्टि सेवा संकल्प संगठन ने किया वृक्षारोपण, प्रत्येक वृक्ष के पास एक दोहा, एक चौपाई अंकित की गई

Indore: महाशिवरात्रि के दिन भक्तों का मंदिरो मे तांता लगा हुआ है घंटो मंदिरो मे खड़े रह कर भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए आए है। मंदिर पूजन अर्चन के लिए आये भक्तों ने एक ऐसी अनूठी पहल की है जिसकी काफी सराहना की जा रही है।

सृष्टि सेवा संकल्प संगठन ने का पहल

दरअसल ब्रिटिश पार्क फेस 2 मे कार्यकर्ताओं द्वारा एक अनूठी पहल की गई है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सृष्टि सेवा संकल्प संगठन ने वृक्षारोपण किया। यह वृक्षारोपण कई मायनों में ख़ास है क्यों कि इस प्रयास में शिव चालीसा के दोहा चौपाई की संख्या अनुसार वृक्षारोपण किया गया है। प्रत्येक वृक्ष के पास एक दोहा, एक चौपाई अंकित की गई है। संगठन के लोगों का कहना है कि हम सब पर्यावरण की विकट चुनौती का सामना कर रहे हैं जो हमारे ही गैर अनुशासित क्रियाकलापों का परिणाम है। अतः इस चुनौती के निवारण हेतु सृष्टि सेवा संकल्प संगठन द्वारा वृक्षारोपण किया गया है।

ब्रिटिश पार्क रहवासी परिवार द्वारा किया गया कार्यक्रम

इस अनूठे प्रयास का अनावरण महाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मोही अखाड़ा के परम पूज्य सीताराम दास एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रमोद जी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम सृष्टि सेवक सुनील वाडकर, यशवंत सिंह चौहान, मोहनविश्वकर्मा , संतोष राजपूत योगेश बोकरे एवं ब्रिटिश पार्क रहवासी परिवार द्वारा किया गया l

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट