Mradhubhashi
Search
Close this search box.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने दिया इस्‍तीफा, देश में बनने लगे गृहयुद्ध जैसे हालात

कोलंबो। श्रीलंका में एक समय में सबसे ताकतवर शख्‍स रह चुके श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को जनता की ताकत के आगे झुकना पड़ा। श्रीलंका में अल्‍पसंख्‍यक तमिलों पर क्रूर अत्‍याचार करने वाले मंहिदा राजपक्षे के खिलाफ महीनों से लोगों प्रदर्शन कर रहे थे और अंततरू उन्‍हें इस्‍तीफा देना पड़ा है। इस इस्‍तीफे के बाद भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए हैं और वे महिंदा के भाई राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्‍तीफे की मांग कर रहे हैं।

राजपक्षे परिवार श्रीलंका के आजाद होने के बाद दो सबसे प्रभावशाली परिवारों में शामिल है। महिंदा के इस्‍तीफा देने के बाद भी श्रीलंका में व्‍याप्‍त आर्थिक और राजनीतिक संकट के खत्‍म होने के आसार दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहे हैं। हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी महीनों से हर दिन कोलंबो के गाले फेस इलाके में प्रदर्शन स्‍थल पर इकट्ठा हो रहे हैं और वे राष्‍ट्रपति गोटाबाया और उनकी सरकार के इस्‍तीफे की मांग कर रहे हैं। वह भी तब जब देश की अर्थव्‍यवस्‍था रसातल में पहुंच गई है। प्रदर्शनकारियों ने महिंदा के घर में भी आग लगाकर उसे राख कर दिया। विश्‍लेषकों का मानना है कि महिंदा राजपक्षे का इस्‍तीफा देश में राजपक्षे परिवार के प्रभुत्‍व के खात्‍मे की शुरुआत है।

राजपक्षे सरकार ने विरोध को कुचलने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है और सेना को तैनात कर दिया है। कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है जिसमें एक राजपक्षे के सांसद हैं। प्रदर्शनकारी राजपक्षे की पार्टी के नेताओं और सांसदों के घरों को भी जला रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट