Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ब्रिटेन में गिलहरी पर हुआ खून सवार, 18 लोगों को किया घायल

लंदन। इंसानों के साथ दोस्ताना संबंध बनाने वाली और अपनी उछल कूद से बच्चों से लेकर बड़ों तक का दिल बहलाने वाली गिलहरी अक्सर अपने आसपास रहने वाले लोगों का दिल लुभाती रहती है, लेकिन ब्रिटेन के एक शहर में एक गिलहरी अचानक इंसान के खून की प्यासी हो गई। इस गिलहरी कई लोगों पर हमला कर उनको घायल कर दिया।

फ्लिंटशायर की खूनी गिलहरी

ब्रिटेन में फ्लिंटशायर के एक पब्लिक पार्क में चहल कदमी करने आए लोग एक गिलहरी के आतंक से त्रस्त हो गए थे। कुख्यात गिलहरी ने 18 लोगों पर हमला कर उनको घाय़ल कर दिया। यह गिलहरी पार्क में टहलने आए लोगों को पर हमला करती और उनको घायल कर देतीथी। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के फ्लिंटशायर की रहने वाली जेन हैरी नाम की एक महिला ने सबसे पहले इस खूनी गिलहरी को देखा था। महिला अपनी बेटी के साथ कहीं जा रहीं थीं। तभी इस गिलहरी ने महिला की बेटी पर हमला कर उसको तीन जगहों पर काट लिया। वहीं एक शख्स का कहना है कि इस गिलहरी ने उसकी बिल्लियों पर हमला कर दिया था।

गिलहरी को दिया ‘स्ट्राइप’ नाम

गिलहरी अभी तक पार्क में आने वाले करीब 18 लोगों पर हमला कर उनको घायल कर चुकी थी। गिलहरी ने इंसानों के अलावा जानवरों को भी अपना शिकार बनाया। स्थानीय लोगों ने इस खौफनाक गिलहरी को ‘स्ट्राइप’ नाम दिया है जो द ग्रेमलिन्स’ फिल्म के विलेन के नाम पर आधारित है। गिलहरी के बढ़ते हमलों को देखते हुए कोरीन रेनॉल्ड्स नाम की एक महिला ने इस गिलहरी को पकड़ लिया और जानवरों की एक संस्था RSPCA को सौंप दिया। RSPCA ने बताया कि उसने गिलहरी को मार दिया गया है। दरअसल वह ग्रे गिलहरी थी और उसको जंगल में छोड़ना गैरकानूनी था। ये गिलहरी दूसरी प्रजाति के मुकाबले काफी उग्र होती हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट