////

IPL 2021 में कोरोना ने दी दस्तक, वरुण चक्रवर्ती की लापरवाही आई सामने

Start

IPL 2021: देशभर को अपने आगोश में ले चुके कोरोना वायरस ने अब IPL पर अपना फन फैलाया है। कोविड-19 की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) के बीच होने वाला इस सीजन का 30वां मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब इस बात पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि इतने ज्यादा सुरक्षा तामझाम के बीच कोरोना संक्रमण कैसे फैल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वरुण चक्रवर्ती की लापरवाही से हुआ है।

कोहनी की समस्या की वजह से वरुण गए थे अस्पताल

‘स्पोर्ट्स तक’ की जानकारी के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती को कुछ समय पहले कोहनी की समस्या की वजह से अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद वरुण ने अस्पताल से वापस आने के बाद बगैर क्वारंटाइन में जाए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगला मैच खेला। इसके बाद कोरोना टेस्ट में उनके साथी खिलाड़ी संदीप भी वायरस से संक्रमित पाए गए। अब मामला सामने आने के बाद केकेआर टीम अपने अहमदाबाद के होटल में तुरंत क्वारंटाइन में चली गई है।

टीम के बाकी सदस्य पाए गए नेगेटिव

बीसीसीआई के मुताबिक केकेआर टीम के अन्य सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं, लेकिन देश के बदतर होते हालात को देखकर बीसीसीआई पूरी सतर्कता बरत रहा है और कोरोना से सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय कर रहा है। गौरतलब है देश में इन दिनों कोरोना की महामारी विकराल रुप धारण कर चुकी है।