Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तेज रफ्तार ट्रक ने 6 गायों को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

राजगढ़। राजगढ़ जिले के पिपलिया देव गांव में रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठी 6 गायों को बेरहमी से कुचल डाला। हादसे में 6 गायों की मौके पर ही मौत हो गई।

राजगढ़ जिले के पिपलिया देव गांव में रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क में बैठी 6 गायों को बेरहमी से कुचल डाला। हादसे में 6 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है। गायें सड़क के बीच बैठी हुई थीं। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और गायों को कुचल दिया। घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक के साथ फरार हो गया। पिपलिया देव गांव की सड़क पर 6 गायों के शव पड़े हैं। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर गांव के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क हादसे में हुई 6 गायों की मौत को लेकर गांव वालों में गुस्सा है।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह- गायों को सड़क से हटाया जाए

कुछ दिनों पहले राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने एक आदेश निकाला था, जिसमें समस्त नगर पालिका के मुख्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि गायों को सड़क से हटाया जाए और यदि गाय सड़क पर मिली तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके पूरे राजगढ़ में जगह-जगह गाय रास्ते में ही मिलती हैं। इसकी वजह से आए दिन गायों की मौत हो रही है, लेकिन कलेक्टर के आदेश का जिम्मेदार अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं ।

राजगढ़ ब्यूरो चीफ प्रदीप जैन की खास रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट