Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ब्रिटेन में सटोरियों को अंग्रेज के पीएम बनने की उम्मीद कम, सट्टा बाजार का अनुमान, ऋषि सुनक हो सकते है पीएम

लंदन। ब्रिटेन में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के एलान के बाद सत्तासीन कंजर्वेटिव पार्टी में पीएम के लिए अब तक नौ दावेदार सामने आ चुके हैं। इनमें पूर्व वित्त मंत्री से लेकर मौजूदा वित्त मंत्री तक शामिल हैं। इसके अलावा कई नए चेहरों ने भी पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है।

इस बीच पूरी दुनिया इस वक्त दिलचस्पी से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री उम्मीदवारों की ओर देख रही है। दरअसल, अब तक जितने भी नामों ने उम्मीदवारी का एलान किया है, उनकी लोकप्रियता और अगला प्रधानमंत्री बनने की उनकी संभावना को देखते हुए ब्रिटेन के सटोरियों ने बाजार में चल रहे दांव (बेट्स) का खुलासा किया है।

ऋषि सुनक मजबूत दावेदार

बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफे के एलान के बाद दावेदारी पेश करने वालों में सबसे पहला नाम पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक का रहा। सुनक ही जॉनसन कैबिनेट के पहले नेता थे, जिन्होंने सीधे पीएम के विरोध में वित्त मंत्री पद छोड़ दिया था। उनके बाद अब तक परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स, सुनक की जगह वित्त मंत्री बनाए गए नदीम जहावी, पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट और पाकिस्तानी मूल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी अपनी उम्मीदवारी का एलान कर दिया। इन नामों के अलावा पार्टी नेतृत्व की दौड़ में अब तक गोवा मूल के अटार्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन, नाइजीरियाई मूल के केमी बेदनॉख और टोरी सांसद टॉम टुगेनढाट के नाम शामिल हैं। पीएम पद के लिए सबसे आखिर में नाम का एलान करने वाली व्यापार मंत्री पेनी मोर्डेंट हैं। उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी दावेदारी पेश की। इस तरह अब तक ब्रिटिश संसद के निचले सदन- हाउस आॅफ कॉमन्स में पार्टी के प्रतिनिधि पद के लिए कुल नौ लोग उम्मीदवार बन चुके हैं। माना जा रहा है कि विदेश मंत्री लिज ट्रस के जल्द ही अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर सकती हैं, जिससे कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ कर 10 हो जएगी।

सट्टा बाजार सुनक को बनवा रहा पीएम

ब्रिटेन के सटोरियों के मुताबिक, पीएम पद के लिए अब तक जितने नामों ने उम्मीदवारी का एलान किया है, उनमें ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के चांस सबसे ज्यादा हैं। उन पर बाजार में इस वक्त 13/8 का भाव है। यानी ऋषि सुनक पर आठ पाउंड लगाने वाले को जीतने वाले पर 13 पाउंड मिल सकते हैं। उनके बाद अगला नाम पेनी मॉर्डेंट का है, जिन पर 11/2 का भाव है। यानी पेनी पर दो पाउंड लगाने वाले को उनके पीएम बनने पर 11 पाउंड तक जीतने का मौका है। सटोरियों की तीसरी पसंद लिज ट्रस हैं, जिन पर 13/2 का भाव है। इस लिस्ट में अगला नाम टॉम टुगेनढाट का है, जिन पर 9/1 का भाव है। चौंकाने वाली बात यह है कि जहां सुनक, ट्रस दो चर्चित नाम हैं, वहीं मॉर्डेंट और टुगेनढाट का नाम ज्यादा चर्चा में नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट