Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर में धनतेरस पर हुई विशेष पूजा, पूजन के दौरान मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारी

भोपाल। राजाधिराज भगवान महाकालेश्वर के दरबार में धनतेरस के मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुरोहितों ने भगवान धन्वंतरी और गणेश का पूजन किया। इसमें महाकाल प्रशासक गणेश धाकड़ ने पत्नी के साथ पूजन किया। तिथि के असमंजस में धनतेरस उज्जैन के महाकाल मंदिर में आज और रूप चतुरदर्शी और गुरुवार को दीपावली मनाई जाएगी। दीपावली पर बाबा का अभ्यंग स्नान करवाकर 56 भोग लगाया जाएगा ।

भगवान धन्वंतरुी सहित गणेश जी का पूजन किया गया

उज्जैन में तिथि के फेर में दीपावली पर्व के पूर्व आने वाले त्योहारों में भी परिवर्तन हुवा है। वर्षो से चली आ रही परम्परा के चलते महाकाल मंदिर में आज धनतेरस पर बाबा महाकाल और भगवान धन्वंतरुी सहित गणेश जी का पूजन किया गया।  इस दौरान सबसे पहले बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक मंदिर प्रशासक ने पत्नी के साथ पूजन  किया।

महामारी से बचाव की कामना की गई

महाकालेश्वर मंदिर में आज पुरोहित परिवार ने सबसे प्रथम नंदी हॉल में गणेश पूजन किया, उसके बाद गर्भगृह में जाकर महाकाल राजा की पूजा अर्चना की।

धनतेरस के मौके पर की गयी पूजा-अर्चना के बाद महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के वार्षिक आयोजन के अन्तर्गत पुरोहित समिति ने आशीर्वाद स्वरूप चादी के सिक्के दिया।

इस दौरान समिति के पुरोहित योगेंद्र शर्मा ने बताया कि  करीब यहाँ परम्परा 40 साल से चली आ रही हे। जहा बाबा महाकाल के पूजन के बाद धन्वंतरि का पूजन किया जाता हे। बाबा महाकाल के साथ धन्वंतरी की पूजन कर विश्वकल्याण आरोग्य और महामारी से बचाव की कामना की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट