Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संक्रमित पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार का भी रखा जा रहा ,खास ख्याल

कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए बनाया अस्पताल संक्रमितों के साथ परिवार का भी ख्याल रखा जा रहा है

इंदौर। शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते फ्रंटलाइन वर्कर्स जिनमें पुलिसकर्मी लगातार संक्रमित हो रहे हैं, जिन पुलिसकर्मियों के लिए विशेष रूप से पुलिस लाइन में कोविड-19 सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों को भी रखा जा रहा है और इलाज किया जा रहा है ।

वीडियो कॉल पर आईजी जान रहे हालचाल

पुलिसकर्मियों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में विशेष कोविड-अस्पताल का निर्माण किया गया है, जहां पर संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस पुलिस अस्पताल में लगभग 50 से अधिक मरीज जो आंशिक रूप से संक्रमित है, ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। इंदौर के पुलिस अधिकारी लगातार यहां भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करते हैं और उनके हालचाल जानते हैं आईजी स्वयं इन संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों से कॉल के जरिए बात कर रहे हैं।

इंदौर के आर आई का मानना है कि इस पुलिस अस्पताल से ज्यादातर लोग ठीक होकर जा रहे हैं और जो ज्यादा गंभीर मरीज है उन्हें अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। बहरहाल पुलिस के इस अस्पताल से पुलिसकर्मियों और उनके परिवार को काफी राहत मिल रही है वे पुलिसकर्मी जिनके परिवार के लोग संक्रमित हैं वह निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट