Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तालिबान का समर्थन करने वाले सपा सांसद बर्क का तर्क, ‘लड़कियाँ बेपर्दा होंगी तो आवारगी बढ़ेगी

अपने बेहूदा बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। तालिबान का समर्थन करने वाले यूपी के संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Barq) ने कहा कि अगर लड़कियाँ बेपर्दा घूमेंगी तो इससे आवारगी बढ़ेगी।

शफीकुर्रहमान ने कहा, “हिजाब हटने से लड़कियाँ बेपर्दा होकर घूमेंगी। इससे आवारगी बढ़ती है और हालात बिगड़ते हैं। हिजाब पर बैन लगता है तो न सिर्फ इस्लाम को, बल्कि समाज को भी नुकसान होगा। हमें उम्मीद है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सही फैसला करेगा।” बर्क के इस बयान पर यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि शफीकुर्रहमान देश की लड़कियों को पढ़ते और आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बर्क तालिबान समर्थक हैं और भारत में इस्लामिक कल्चर लाना चाहते हैं।

बता दें कि जब लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढाकर 21 की गयी थीं तब भी इन महाशय ने कहा था कि गरीब देश है हर आदमी चाहता है कि हमारी बच्ची जल्दी घर से चली जाए। इसके पहले बर्क ने अफगानिस्तान पर तालिबान के अधिकार की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि तालिबान एक ऐसी ताकत है, जिसने रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देशों को भी अपने देश पर कब्जा नहीं करने दिया। बहरहाल जो कुछ हो सांसद शफीकुर्रहमान के इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट