Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जनसंख्‍या नियंत्रण बिल पर इस सपा सांसद ने कहा, ‘ शादी पर बैन लगाना ही बेहतर होगा’

संभल। अपने बेलगाम और विवादास्पद बयानों से चर्चा में रहने वाले संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बरक ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है और जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर तंज कसते हुए कहा है कि इसके लिए शादियों पर प्रतिबंध लगाना बेहतर होगा ताकि बच्चे का जन्म ही न हो सके।

विधेयक को बताया चुनावी एजेंडा

सांसद शफीकुर रहमान बरक ने योगी सरकार के इस कानून को चुनावी प्रचार करार देते हुए कहा कि यह एक चुनावी प्रचार है. भारतीय जनता पार्टी के लोग सब कुछ राजनीतिक कोण से देखते हैं. वे सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन ईमानदारी से लोगों के हित में कोई फैसला नहीं लेते हैं. चूंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव आ रहा है इसलिए वे इसको लेकर ज्यादा चिंतित हैं. लेकिन हम उन्हें जीतने नहीं देंगे। इसलिए बेहतर होगा कि शादियां ही रोक दी जाएं। यदि 20 साल तक कोई शादी नहीं करेगा तो बच्चे पैदा नहीं होंगे।” राज्य में हाल में हुए पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने खुलेआम धांधली की हैं लेकिन आगे जब भी कोई बड़ा चुनाव होगा, उसमें इनकी धांधली नहीं चलेगी.

बढ़ती आबादी पर लगाम की योजना

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की बढ़ती आबादी और बच्चों एवं माताओं की मृत्यु दर को नियंत्रित करने और महिलाओं में प्रजनन दर को 2026 तक 2.1 और 2030 तक 1.9 तक लाने के उद्देश्य से ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030′ की शुरुआत की है। सांसद बरक ने कहा कि चीन ने बच्चों के जन्मदर में सुधार के लिए अपने नियम बदले हैं लेकिन आप (भारत) बच्चों के जन्म पर रोक लगाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट