Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sourav Ganguly: आखिर क्यों आया सौरव गांगुली को दिल का दौरा, जानिए वजह

कोलकाता। बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ा। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी हालत अब पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है। आखिर अपनी सेहत को लेकर इतने सजग रहने वाले सौरभ गांगुली को दिल की तकलीफ क्यों हुई। आइए देखते हैं ये खास रिपोर्ट।

एक्सरसाइज करते समय आया हार्ट अटैक

सौरभ गांगुली को चुस्त-दुरुस्त और बेहतर सेहत वाली शख्सियत माना जाता है। जब उन्हे अचानक दिल का दौरा पड़ने की खबर आई तो उनके चाहने वालों को काफी हैरानी हुई। जब उनको यह दौरा पड़ा उस वक्त भी वो अपने निजी जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। आखिर क्या वजह है कि 48 साल की उम्र में अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने वाले सौरव गांगुली को दिल की बीमारी हुई? क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी वे काफी सक्रिय नजर आते हैं और जिंदगी को जिंदादिली के साथ जीते हुए नजर आते हैं।

सौरभ गांगुली को हुई मायोकार्डियल इनफारक्शन की तकलीफ

उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सौरव गांगुली को यह बीमारी परिवार से विरासत में मिली है। गांगुली के परिवार में ‘इसकैमिक हार्ट डिजीज’ का इतिहास रहा है, इसलिए गांगुली को इस तरह की तकलीफ हुई है। सौरभ गांगुली खुद को फिट रखने की हरसंभव कोशिश करते हैं, लेकिन उनके परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस बीमारी ने उनको सिर्फ 48 साल की उम्र में घेर लिया और हर तरह की सतकर्ता बरतने के बावजूद सौरभ गांगुली के दिल ने दगा दे दिया।

सौरभ गांगुली की तीन धमनियों में पाया गया अवरोध

सौरभ गांगुली का इलाज कर रहे वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तीन धमनियों में अवरोध पाया गया था। इसको हटाने के लिए दोहरी एंटी प्लेटलेट्स और स्टेंट दिया गया। सौरभ गांगुली को एक्यूट मायोकार्डियल इनफारक्शन (एमआई) की तकलीफ हुई है। उनके दिल को दुरुस्त करने के लिए प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी की गई है। आगे के इलाज के संबंध में उनकी हालत देखकर फैसला लिया जाएगा। उनके शरीर के सभी अंग बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आने वाले तीन चार दिन उनको अस्पताल में रहना होगा। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर और स्थिर है।

उत्साह या उत्तेजना होती है ये दिक्कत

डॉक्टरों का कहना है कि सौरभ गांगुली को मायोकार्डियल इनफारक्शन यानी एमआई की प्रॉब्लम हुई है। इस बीमारी को सामान्य भाषा में दिल का दौरा कहा जाता है। इस बीमारी में जब दिल के किसी हिस्से में खून का संचार कम हो जाता है या यह कुछ समय के लिए रुक जाता है तो इस वजह से दिल की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है। इस बीमारी में सीने में दर्द होता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह की दिक्कत ज्यादातर उत्साह या उत्तेजना के दौरान होती है। ऐसे समय में दिल को ज्यादा खून के प्रवाह की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट