Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sonia Gandhi: सोनिया गांधी ने बागी नेताओं से कहा, ‘उनसे बात करने के लिए मीडिया के सहारे की जरूरत नहीं’

Sonia Gandhi: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जी-23 गुट के बागी नेताओं को करारा जवाब दिया। उन्होने कहा कि वह ही पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हैं और उनसे बात करने के लिए मीडिया का सहारा लेने की जरूरत नहीं है।

आत्म-नियंत्रण और अनुशासन का रखें ख्याल

सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस का हर सदस्य चाहता है कि पार्टी का पुनरुद्धार हो लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोच्च रखने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी नेताओं को आत्म-नियंत्रण और अनुशासन का ख्याल रखने को कहा। बागी नेताओं के समूह ‘जी-23’ गुट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है; आइए हम सभी ईमानदार चर्चा करें। संगठनात्मक चुनावों और अध्यक्ष पद के चुनाव पर उन्होंने कहा कि हमने 30 जून तक नियमित कांग्रेस प्रमुख के चुनाव के लिए रोडमैप को अंतिम रूप दिया था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से समय सीमा अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दी गई।

भविष्य की चुनौतियां की बात की

सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन यदि हम एकजुट रहे, अनुशासित रहे और सिर्फ पार्टी के हित पर ध्यान केंद्रित किया तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम भविष्य में बेहतर करेंगे। लखीमपुर खीरी कांड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लखीमपुर-खीरी की चौंकाने वाली घटनाएं हाल ही में भाजपा की मानसिकता को दिखाती है।

पार्टी के दिग्गज नेता हुए शामिल

बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और कई अन्य नेता शामिल हुए। पार्टी की बैठक ऐसे समय हो रही है जब ष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो गए हैं।इस बैठक में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट