/

पिता की शराब पीने की लत के कारण बेटे ने की मारपीट , पिता की मौत पर जताया हत्या का शक

इंदौर। शहर में बाप -बेटे के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया । द्वारकापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री राम नगर में रहने वाले सचिन नामक युवक ने अपने पिता की शराब पीने की आदत को लेकर उनके साथ मारपीट की वही कुछ समय पश्चात पिता की मौत होने पर दाहसंस्कार के लिए निकल गए थे। पड़ोसियों ने हत्या के शक में द्वारकापुरी पुलिस को दी सूचना ।

पुलिस ने बताया कि श्री राम नगर में रहने वाले लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनके पड़ोसी भूरालाल अलावा की संग्दिग्ध परिस्थितियों में आज मौत हो गई । उसके घर वाले उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे है। वही लोगों ने उनके बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा की भूरालाल शराब के आदि थे। जिसकों लेकर उनके लड़के सचिन ने भूरालाल से विवाद भी किया था । पुलिस ने बताया की बॉडी पर घाव के निशान भी है। जिसे देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की हैं।