Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कहीं दर्शकों को बाहर निकाला, कहीं स्क्रिनिंग रोक दी… महाराष्ट्र में ‘हर हर महादेव’ फिल्म को लेकर क्यों मचा है बवाल?

छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘हर हर महादेव’ को लेकर विरोध शुरू हो चुका है। लेकिन आइये जानते हैं कि आखिर विवाद का क्या कारण है।मुंबईछत्रपति शिवाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘हर हर महादेव’ को लेकर विरोध शुरू हो चुका है। लेकिन आइये जानते हैं कि आखिर विवाद का क्या कारण है।

इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप में मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ के खिलाफ पुणे और ठाणे में प्रदर्शन हुआ जिसके बाद फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म में शिवाजी महाराज और बाजीप्रभु के बीच लड़ाई दिखाई गई है। जिसे इतिहास को अभी साबित करने की जरूरत है। वहीं फिल्म में बाजीप्रभु को अफजल खान के बारे में शिवाजी को सुझाव देते देखा गया है, जिससे मैसेज जाता है कि शिवाजी को अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शिवाजी महाराज का चरित्र चित्रण भी सही नहीं है। साथ ही फिल्म में बार-बार ‘मराठा’ और ‘मराठी’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जो मराठा संस्कृति संघर्ष पर भी सवाल उठाता है। वहीं फिल्म में जिस तरह से लोगों की हत्या की गई है, उस पर भी कुछ प्रदर्नकारियों ने आपत्ति जताई है। और फिल्म में शिवाजी महाराज ने अफजल खान को गोद में लिया और फिर उसकी हत्या कर दी, जो इतिहास पर भी सवाल खड़ा करता है।

बता दें कि ‘हर हर महादेव’ में बाजीप्रभु के नेतृत्व की लड़ाई को दिखाया गया है, जहां केवल 300 सैनिकों ने 12,000 दुश्मन सेना से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की था। जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अभिजीत देशपांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुबोध भावे, शरद केलकर, अमृता खानविलकर और सायली संजीव मुख्य भूमिका में हैं।

फिर बवाल किस बात पर है?

फिल्म को लेकर बवाल मचाने वालों का कहना है इसमें कई ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जो गलत हैं. पुणे में मराठी संगठन के सदस्यों ने फिल्म को चलने नहीं दिया तो वहीं सोमवार रात को एनसीपी नेताओं और उनके समर्थकों ने ठाणे के मॉल में घुसकर फिल्म की स्क्रिनिंग रोक दी थी. एनसीपी कार्यकर्ताओं पर फिल्म देखने आए दर्शकों के साथ भी कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप है. उन्होंने दर्शकों को इसलिए सिनेमा हॉल से बाहर कर दिया था, क्योंकि उनका कहना था कि फिल्म में शिवाजी महाराज को जिस तरह से दिखाया गया है, वो गलत है.

Har Har Mahadev' film faces protest in many cities of Maharashtra, NCP  leader Jitendra Awhad involved | महाराष्ट्र में 'हर-हर महादेव' फिल्म पर बवाल,  NCP नेता जितेंद्र आह्वाड ने थिएटर पर बोला

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति संभाजी ने भी ‘हर हर महादेव’ और अपकमिंग फिल्म ‘वेदात मराठे वीर दौड़ाले सात’ को लेकर नाराजगी जताई. वेदात मराठे वीर दौड़ाते सात को महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे. संभाजी ब्रिगेड के नेता संतोष शिंदे ने आरोप लगाया है कि ‘हर हर महादेव’ में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, जबकि ‘वेदात मराठे वीर दौड़ाले सात’ में मावले (शिवाजी महाराज के सैनिक) का गलत चित्रण किया गया है.

छत्रपति संभाजी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित किसी भी फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जाता है, तो वो ऐसी फिल्मों का विरोध करेंगे और उनकी रिलीज को रोकने के लिए सभी कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट