Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विवाह समारोह में मुंह में पटाखा रखकर फोड़ने से फौजी की मौत | छुट्टी मनाने घर आया था

विवाह समारोह में मुंह में पटाखा रखकर फोड़ने से फौजी की मौत

धार। धार जिले के अमझेरा थाने के ग्राम जलोख्या में सोमवार रात शादी समारोह के दौरान मुंह में पटाखा रखकर फोड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक भारतीय सेना में फौजी था और छुट्टियों में धार स्थित अपने घर आया था। धार से वह परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने ग्राम जलोख्या पहुंचा था, जहां यह घटना घटी।

थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय निर्भय सिंह पिता प्रतापसिंह सिंगार ग्राम जलोख्या में परिचित मोहन बिलवाल के पुत्र बबलू की शादी में शामिल होने आया था, जहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान निर्भय ने आकाश में जाकर फूटने वाला पटाखा मुंह में रखकर जला दिया, लेकिन पटाखा आकाश में जाकर फूटने के बजाय उसके मुंह में ही फूट गया। इससे उसका मुंह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है। निर्भय सिंह ने इससे पहले वाला पटाखा हाथ में रखकर जलाया था और फिर दूसरा पटाखा मुंह में रखकर जलाया।

रात में ही अमझेरा अस्पताल भेजा शव
निर्भय सिंह के शव को रात में ही अमझेरा अस्पताल लाया गया। मंगलवार सुबह इंदौर से एसएफएल जांच अधिकारी डॉ. मयूरी ने शव की जांच की। इसके बाद अमझेरा अस्पताल के डॉ. बहादुर सिंह ने पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द किया। डॉ. सिंह ने बताया कि मृतक का विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में पदस्थ था
निर्भय सिंह भारतीय सेना में फौजी था। वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ था। छुट्टियों में वह अपने घर धार आया हुआ था। बताया जा रहा है कि निर्भयसिंह मूलत: ग्राम जलोख्या का ही रहने वाला था। इसी के चलते परिचित के यहां वह शादी समारोह में शामिल होने आया था। पांच भाइयों में वह सबसे छोटा था। घटना की जानकारी लगने के बाद पत्नी सुमन और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। पुलिस ने मृतक के पिता प्रताप सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंगार की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट