Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संरचनात्मक कला के अद्भुत कलाकार “उस्ताद” वाज़िद खान साहब से मृदुभाषी की खास बातचीत

संरचनात्मक कला के अद्भुत कलाकार “उस्ताद” वाज़िद खान साहब Wajid Khan  से रूबरू हुए। उनकी कलाकृति सम्पूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित कर रही है। अपनी कला के माध्यम से वाज़िद खान समाज को एक नयी दिशा देने वाले कलाकार है।

उस्ताद” वाज़िद खान साहब ने बताया कि इंटरनेशनल आर्टिस्ट केवल पांचवी तक ही पढ़े हैं। शुरुआत में फुटपाथ पर कपड़े बेचना और खरीदने का काम किया जो पैसे मिलते थे तो उससे रोबोट बनाए पर सफलता नहीं मिली गरीबी में उस वक्त मेरे पास कील थी उसी से मैंने नेल आर्ट शुरु किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट