Mradhubhashi

भाजपा कैबिनेट मंत्री के सामने सामाजिक कार्यकर्त्ता ने किया कमलनाथ सरकार की योजनाओ का गुणगान

भाजपा कैबिनेट मंत्री के सामने सामाजिक कार्यकर्त्ता ने किया कमलनाथ सरकार की योजनाओ का गुणगान

विवेक शर्मा/अशोकनगर- विगत दिवस अशोकनगर में पाल समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये भाजपा से दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री शैतान सिंह पाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस पत्रकार वार्ता में उनके साथ समाज की युवा जन उपस्थित थे.

पत्रकारों से चर्चा के दौरानदर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री भाजपा की उपलब्धियां गिना रहे थे तभी उन्हीं के पीछे खड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल की योजनाओं का गुणगान शुरू कर दिया. कार्यकर्ता सुरेश पाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कमलनाथ सरकार के 15 माह का कार्यकाल भाजपा से बेहतर रहा, वहीं उन्होंने दिव्यांगों के 300 से बढ़ाकर 600 रुपये पेंशन सहित 1000 गौशाला खुलवाने की बात कही,

वही आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी प्रेस वार्ता के दौरान कही. जिसके बाद दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री शैतान सिंह पाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी सकते में आ गए और उन्होंने इस पूरे मामले को साधते हुए सामाजिक कार्यकर्ता को कांग्रेस विचारधारा का बता दिया.

बता दें कि पत्रकारों ने जब कैबिनेट मंत्री से कांग्रेस सरकार आने की बात पूछी तब उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति ऐसा बता दो जो कांग्रेस सरकार आने की बात कह रहा हो..? इसी के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पाल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कमलनाथ की योजनाओं का गुणगान कर दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट