Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंचा नाग-नागिन का जोड़ा, देखें वीडियो

सीहोर: सीहोर जिले की आष्टा तहसील मुख्यालय पर पार्वती नदी के किनारे स्थित प्राचीन खोखर वाली माता मंदिर में अनोखी घटना सामने आई। यहां सावन सोमवार के दिन एक नाग-नागिन का जोड़ा भगवान के दर्शन के लिए आया हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

शहर के प्राचीन खोखर वाली माता मंदिर में सावन सोमवार के अवसर पर सुबह से ही लोगों का मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने-जाने का क्रम लगा हुआ था। इसी दौरान लोगो की नजर मंदिर की प्रतिमाओं के समीप बैठे नाग-नागिन के जोड़े पर पड़ी। यहां जोड़ा लंबे समय तक प्रतिमाओं के आसपास बैठा रहा।

मंदिर प्रबंधन द्वारा जब मंदिर के सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो उसमें यह जोड़ा बकायदा मां अम्बे और खुदाई के दौरान निकली एक प्राचीन प्रतिमा के सामने समाधि की मुद्रा में बैठा दिखाई दिया। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को लगी मंदिर में जोड़े के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ने लगी। साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट