Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चने की फसल का स्लॉट बुक कराया, बोई थी गेहूं और सरसो की फसल | 2 पटवारी निलंबित

Slot was booked for gram crop, wheat and mustard were sown. 2 patwari suspended

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बुधवार को झिरन्या मंडी का निरीक्षण कर संदेह के आधार पर जांच करने के निर्देश दिए थे , तीन अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई प्रस्तावित

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बुधवार को झिरन्या मंडी का निरीक्षण कर संदेह के आधार पर जांच करने के निर्देश दिए थे। इस पर गुरुवार को एसडीएम मिलिंद ढोके ने संबंधित किसानों के संबंध में जांच की।
किसानों ने अपने रकबे में चना फसल बताई है तथा उपार्जन केंद्र भी चना फसल का स्लॉट बुक कराया है,

जबकि भौतिक सत्यापन अनुसार किसान अनोखीलाल पिता खडुप्रसाद कलाल, अनीताबाई पति अनोखीलाल कलाल, जावेद पिता अय्यूब, सलीम पिता अय्यूब, सौदानसिंह पिता नवलसिंह राजपूत, कैलाश पिता नवलसिंह, भूपेन्द्रसिंह पिता कलाशसिंह राजपूत, प्रदीप पिता गप्पूसिंह राजपूत द्वारा संपूर्ण रकबे पर चने की फसल नहीं बोई गई। रकबे में चने के स्थान पर गेहूं, सरसो आदि की फसल बोई गई है। जबकि इन किसानों को यह पता था कि उनके द्वारा धारित भूमि में चना फसल नहीं बोई है। इसके बाद भी झिरन्या उपमंडी में विवेकानन्द विपणन सहकारी संस्था मर्यादित झिरन्या में रबी फसल के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन पर्ची में प्रविष्ठी करवाकर चना विक्रय के लिए स्लॉट बुक कराए गए।

वहीं चना विक्रय करने के लिए चने की फसल उपार्जन केंद्र पर लाई गई। इस संबंध में किसानों के विरुध्द दांडिक कार्रवाई करने के लिए कृषि विभाग को निर्देश दिए गए। इसके अलावा ग्राम बोरखेड़ा के पटवारी पवन यादव ने किसान अनोखीलाल पिता खडु तथा अनीताबाई पति अनोखीलाल के चना फसल की सारा एप पर त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि की गई है, जबकि भौतिक सत्यापन अनुसार चना फसल के रकबे में भिन्नता है ।

इसी प्रकार ग्राम शिवना के पटवारी अब्दुल रजाक कुरैशी द्वारा कृषक जावेद पिता अय्यूब, सलीम पिता अय्यूब, सीदानसिंह पिता नवलसिंह, कैलाश पिता नवलसिंह, भूपेन्द्रसिंह पिता कैलाशसिंह तथा प्रदीपसिंह पिता गप्पुसिंह की चना फसल की सारा एप पर त्रुटिपूर्ण की है, जबकि भौतिक सत्यापन अनुसार चना फसल के रकबे में भिन्नता पाई गई। अनियमितता के कारण पटवारी पवन यादव और अब्दुल रजाक कुरैशी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
इन पर कार्रवाई प्रस्तावित की

एसडीएम द्वारा की गई जांच में कई जिम्मेदार अधिकारियों की कमी पाई गई। उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। इसमें विवेकानंद विपणन सहकारी संस्था मर्यादित झिरन्या में चना उपार्जन के लिए सहकारी समिति के प्रबंधक बहादरसिंह डावर, विवेकानंद विपणन सहाकारी संस्था मर्यादित झिरन्या के उपार्जन केन्द्र पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिलीप डुडवे को चना विक्रय करने वाले किसानों की वास्तविक जांच एवं गुणवत्ता के परीक्षण के लिए कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

विवेकानंद विपणन सहकारी संस्था मर्यादित झिरन्या के उपार्जन केन्द्र पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी टीएस मंडलोई को निरीक्षणकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया था किन्तु मंडलोई द्वारा उपार्जन केंद्र का निरीक्षण नहीं किया गया। अत: मंडलोई के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट