Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ईद के जुलूस में गूंजे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे

रविवार को ईद मिलादुन्नबी को मौका था। लेकिन देश के कुछ शहरों में रैलियों में आपत्तिजनक नारे सुनने को मिले। पहला वीडियो आया राजस्थान के जोधपुर से जहाँ सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई. बारावफात को जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगे. बता दें नारे हिंदू बाहुल्य इलाके में लगाए गए.

वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इसका नाम पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में भी शामिल रहा है. जोधपुर की ही तरह मध्य प्रदेश के खंडवा में भी ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में ‘सिर तन से जुदा…’ के आपत्तिजनक नारे लगे है। इन नारों के लगते ही पुलिस अलर्ट हो गई। तत्काल मौके पर पहुंची, तो नारे लगना बंद हो गए। देखिये खंडवा का वीडियो।

बता दें ईद-मिलादुन्नबी का दिन इस्लाम धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन को अल्लाह की इबादत का खास मौका माना जाता है। लोग घर और मस्जिदों में पाक कुरान पढ़ते हैं। जुलूस निकालते हैं और जकात करते हैं। नमाज और मोहम्मद साहब के संदेशों को पढ़ने के साथ ही लोगों को दान दिया जाता है। कहते हैं- इस दिन कुरान के पढ़ने से अल्लाह की रहम बरसती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट