Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्कोडा ने लांच की अपनी ENYAQ COUPE RS iV SUV, जानें बेहतरीन फिचर्स

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते भावों के बिच अब इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बढ़ते हुए नजर नजर आ रहा है। एक के बाद एक नई कारे बाजार में देखने को मिल रही है। इसी क्रम में स्कोडा ने अपनी ENYAQ COUPE RS iV SUV पेश कर दी है। इस कार को कंपनी सेल के लिए इस साल के अंत तक उपलब्ध कराएगी।

स्कोडा की यह कार कई धांसू फीचर्स से लैस है। रेंज के मामले में यह मौजूदा मॉडल्स में से कई कारों को पीछे छोड़ती है।

545 किमी की लंबी रेंज
इस कार में 545 किमी की लंबी रेंज मिलती है जो मौजूदा समय में कई इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा है। यह कार सिंगल चार्ज में 545 किमी की दूरी तय कर सकती है यानी अगर आप इसे एक बार 100 पर्सेंट चार्ज कर लेते हैं तो आप लखनऊ से दिल्ली तक की दूरी तय कर सकते हैं।


स्कोडा को इस कार से बहुत उम्मीदें हैं। ग्लोबल मार्केट में यह कार Volkswagen ID.5 GTX से सीधे टक्कर लेगी। अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो टाटा नेक्सॉन समेत कई अन्य मॉडल्स से टक्कर होगी।

स्कोडा की इस कार में कई खूबियां मौजूद हैं। यह कार स्लॉपिंग रूफलाइन, ‘क्रिस्टल फेस’ ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा कार में वाइड एयर डैम, स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स भी दी गई हैं। कार में इसके अलावा B पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVMs और 18 इंच वील्ज भी दिए गए हैं।


इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिये गए हैं जो 82kWh बैटरी पैक से लिंक है। यह कार ऑल वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। यह सेटअप 295hp पावर और 460Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट