Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निगम कमिश्रनर ने दिया अल्टीमेटम अवैध निर्माण हटा लो नहीं तो निगम करेगा रिमूवल

इंदौर। निगम कमिश्रनर प्रतिभा पाल ने इंदौर बायपास के दोनो ओर 4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो का निरीक्षण किया। निगम अधिकारियों ने मौके पर ही अवैध निर्माणों की नप्ती की और निशान लगाए।

कन्ट्रोल एरिये में किये गये अवैध निर्माण करने वालों को निगम कमिश्रनर ने समाईश दी कि वे खुद अवैध निर्माण को हटा लें अन्यथा निगम रिमूव्हल की कार्यवाही करेगा। निर्माणकर्ताओ ने इसकी सहमति दी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे। इंदौर मास्टर प्लान में बायपास का लेन व सर्विस लेन बढाने का प्रावधान है, जिसके लिये निगम के कन्ट्रोल एरिया के लिये खाली भूमि रखी जाना जरूरी है। इसको देखते हुए, निगम ने बायपास के दोनों ओर निगम के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणों सहित कुल 650 से अधिक निमार्णों का सर्वे किया था ।

झोन 8, 10, 13 व 19 में सर्वे करवाया

सर्वे के बाद निर्माणों के स्वामीधारकों को आवश्यक दस्तावेज पेश करने के संबंध में नोटिस जारी किये गये। स्वामी धारकों के दस्तावेजों की जांच करने पर पाया कि कई निर्माण नगर निगम की बिना अनुमति के किये गये हैं। साथ ही निर्धारित उपयोग से पृथक उपयोग करना या अनुमति के विपरीत गतिविधियां की जा रही हैं। टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग ने भी चिंहांकित कर उनकी अनुमतियों को निरस्त या स्थगित किया है। ऐसे निर्माण कार्यों का निगम ने बायपास के क्षेत्र, जिनमें झोन 8, 10, 13 व 19 में सर्वे करवाया था। निगम के इस सर्वे के बाद नियमों के विपरीत किये गये 650 से अधिक निर्माण चिन्हांकित कर नोटिस जारी किये गये थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट