Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अंतरिक्ष की सैर करने वाली चौथी भारतीय बनी सिरिशा बांदला, 150 मिनट तक अंतरिक्ष की यात्रा की

न्यू मैक्सिको। ब्रिटिश उद्योग जगत के प्रभावशाली व्यक्तियों में शुमार और और वर्जिन ग्रुप के फाउंडर सर रिचर्ड ब्रैन्सन ने बाहरी अंतरिक्ष के लिए रवाना होने वाले पहले अरबपति बनकर इतिहास रच दिया है। उनके वर्जिन गैलेक्टिक रॉकेट प्लेन ने भारतीय समय के अनुसार रविवार रात करीब 8.10 बजे उड़ान भरी। वर्जिन ग्रुप ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। खराब मौसम की वजह से लॉन्चिंग का वक्त डेढ़ घंटे आगे बढ़ाया गया था।

खुद अनुभव लेना चाहता हूं

उड़ान से पहले ब्रैन्सन ने कहा कि मेरा मिशन स्टेटमेंट है, मेरे नाती-पोतों, आपके नाती-पोतों और सबके लिए अंतरिक्ष यात्रा का सपना सच करना है। ब्रैन्सन ने कहा कि अगले साल कमर्शियल टूर शुरू करने से पहले वे खुद इसका अनुभव लेना चाहते हैं। अगर यह उड़ान कामयाब रहती है तो उनकी कंपनी वर्जिन अंतरिक्ष के लिए कमर्शियल टूर शुरू करने की ओर सबसे बड़ा पड़ाव पार कर लेगी।

भारतीय मूल की सिरिशा बांदला भी साथ

ब्रैन्सन बतौर मिशन स्पेशलिस्ट स्पेसशिप-2 यूनिटी से जुड़े हैं। उनके साथ भारतीय मूल की सिरिशा बांदला समेत पांच और लोगों ने उड़ान भरी। सिरिशा इस मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली कल्पना चावला के बाद भारत में जन्मीं दूसरी महिला बन गई हैं। 34 साल की सिरिशा एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं।

यह सफर देखने एलन मस्क भी पहुंचे

ब्रैन्सन के इस सफर को देखने के लिए एलन मस्क भी पहुंचे। मस्क टेस्ला के सीईओ हैं और उनकी कंपनी स्पेसएक्स भी स्पेस टूरिज्म की बड़ी खिलाड़ी बनने की कोशिशों में जुटी है। इस महीने स्पेस टूरिज्म की दुनिया में दो और बड़ी घटनाएं होने वाली हैं। ब्रैन्सन के बाद 20 जुलाई को अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस एज आॅफ स्पेस यानी अंतरिक्ष के सिरे की यात्रा के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं, महीने के आखिर में बोइंग अपने स्काइलाइनर की टेस्ट फ्लाइट उड़ाने वाला है।

ब्रैन्सन का भारत से रिश्ते का दावा

रिचर्ड ब्रैन्सन ने बाहरी अंतरिक्ष के लिए रवाना होकर इतिहास रच दिया है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत से भी उनका एक खास रिश्ता है। वर्जिन ग्रुप के संस्थापक ने खुलासा किया था कि कैसे उनके कुछ पूर्वजों के माध्यम से भारत के साथ उनके कुछ पुराने, लेकिन निश्चित संबंध थे। ब्रैन्सन की अंतरिक्ष के लिए उड़ान भारत में चर्चा का विषय है, लेकिन अरबपति की भारतीय विरासत से जुड़ाव ने लोगों के लिए इसमें एक अतिरिक्त दिलचस्पी पैदा कर दी है।

दिसंबर 2019 में ब्रैन्सन ने मुंबई से लंदन के लिए वर्जिन अटलांटिक की उड़ान के शुभारंभ के दौरान एक प्रेस कार्यक्रम में भारत के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि एक डीएनए परीक्षण से पता चला है कि उनके कुछ पूर्वज भारतीय मूल के थे और तमिलनाडु के कुड्डालोर के रहने वाले थे और 1793 में वापस आ गए थे। ब्रैन्सन ने खुलासा किया था कि उनकी महान, महान, परदादी आरिया एक भारतीय थीं और दक्षिणी राज्य से थीं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट