Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में 31 मार्च तक सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल रहेंगे प्रतिबंधित

रतलाम। रतलाम शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर – 1 बनाये जाने में व्यापारियों की सहभागिता हेतु कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरूशोत्तम ने निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के साथ व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृश्टिगत रखते हुए पॉलीथीन व डिस्पोजल विक्रेताओं को अपनी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिये।


आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं निगम प्रशासक पुरूशोत्तम ने मर्चेन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि 100 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल से सबसे अधिक कचरा व गंदगी होती है जिससे षहर गन्दा दिखाई देता है। उन्होने कहा कि आप सभी की सहभागिता से ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर-1 बनाया जा सकता है इस हेतु वे 100 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल निर्माण, उपयोग व विक्रय ना करें।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने कहा कि नागरिकों की पॉलीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल उपयोग की आदत को बदलना होगी जब आप इसका निर्माण व विक्रय ही नहीं करेंगे तो वे इनका उपयोग करना बंद कर देेगे।
आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री सुरेषचन्द्र व्यास, श्री जी.के. जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी सर्वश्री किरण चौहान, विनय चौहान, धर्मेन्द्र दोगाया, व्यापारी एसोषिएषन पदाधिकारी, पॉलीथीन व डिस्पोजल विक्रेता सर्वश्री संजय पारख, राहूल पोखरना, यषवंतसिंह राठौर, ताराचन्द प्रीतवानी, अर्पित अग्रवाल, तरूण मूणत, षेखर जैन, अंकुष गोधा, संदीप उपाध्याय, राकेष गांधी, महेन्द्र पडियार, यष जैन, विजयकुमार अग्रवाल, ललीत जैन, कमलेष माहेष्वरी, संजय माहेष्वरी, मनोज जैन, प्रमोद जैन आदि उपस्थित थे।

र्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट