Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर पुलिस अब सिंघम अवतार में

इंदौर. त्योहारों का सीजन आने के साथ इंदौर पुलिस सख्त होती हुई दिखाई दे रही है। गुरुवार रात इंदौर के पश्चिम थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लिस्टेड बदमाशों को थाने बुलाकर शांति बनाए रखने की हिदायत दी और पूर्वी क्षेत्र में भी सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा भारी बल के साथ मार्च निकाला गया।

इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन के बाद अब पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड़ में नज़र आ रही है। इसी कड़ी में पश्चिम क्षेत्र के एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे द्वारा चंदननगर द्वारकापुरी मल्हारगंज एरोड्रम सहित अन्य थाना क्षेत्रों के लिस्टेड बदमाशों को एक ही स्थान पर इकट्ठा कर शांति बनाएं रखने की समझाइश दी गई।

वहीं एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने की आगवाई में बाणगंगा, तुकोगंज सहित अन्य थाना क्षेत्रों के सवेदनशील क्षेत्रों में पैदल और पुलिस वाहनों से मार्च निकाला गया। और निगरानी बदमाशों सहित लिस्ट बदमाशों को साफ तौर पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट