Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sindhu Border Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर खाली करवाने पहुंचे स्थानीय लोगों की किसानों से झड़प, दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में एक SHO घायल

Sindhu Border Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर पिछले डेढ़ महीने से चल रहे किसान आंदोलन में शुक्रवार दोपहर बवाल हो गया। बॉर्डर खाली कराने पहुंचे स्थानीय लोगों की किसानों से झड़प हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

विवाद बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को काबू में रखने के लिए लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले दागे। इस झड़प में कई लोगों को चोटें भी आई हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी इस हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें अलीपुर के एसएचओ घायल हुए हैं। उन पर तलवार से हमला किया गया है। यह घटना तब हुई, जब वे लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे।

सिंघु बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षाबलों की तैनाती

इससे पहले, गुरुवार शाम को सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई थी। किसान यहां जिस स्थान पर पिछले डेढ़ महीने से धरना दे रहे हैं, उस हिस्से को चारों तरफ से ब्लॉक कर सीमेंट के बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। इधर, किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के लोगों को भेजकर किसानों के धरनास्थल पर माहौल बिगाड़ रही है। कल (गुरुवार) उन्होंने दो बार ऐसा किया। उन्होंने साफ कर दिया कि कृषि कानूनों की वापसी होने तक हम वापस नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट