Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Simple One की इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

देश भर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से आम जनता परेशान है। जिसे देखते हुए अब इलेक्ट्रोनिक वाहनों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी मे Simple Energy ने 15 अगस्त के दिन अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की टक्कर ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर से है ।  कंपनी ने शाम 5 बजे से अपने स्कूटर की बुकिंग 1,947 के टोकन अमाउंट से शुरू कर दी है

Simple One 100 किमी प्रतिघंटे के टॉप स्पीड से चल सकती है

जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर में 4.8 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह स्कूटर इको मोड में 240 किमी के रेंज को कवर करती है। वहीं यह स्कूटर 100 किमी प्रतिघंटे के टॉप स्पीड से चल सकती है। इस स्कूटर में रिमवेबल बैटरी है, यानी की स्कूटर से बैटरी को निकालकर आप अपने घर पर ही चार्ज कर सकते हैं । वहीं स्कूटर में टच स्क्री, ऑनबोर्ड नेविगेशन, ब्लूटूथ जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं । इस स्कूटर की कीमत 1,10,000-1,20,000 रुपये के बीच है।

सिंपल लूप फास्ट चार्जर है जिसे पूरे भारत में तैनात किया जाएगा

सिंपल वन को भारत के 13 राज्यों में फेज 1 में लॉन्च किया गया है। सिंपल लूप फास्ट चार्जर है जिसे पूरे भारत में तैनात किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में कंपनी 300 से अधिक चार्जिंग स्टेशन तैयार करने वाली है। सिंपल लूप में 60 सेकेंड के अंतराल में 2.5 किमी तक चार्ज करने की क्षमता है। इस कारण ग्राहकों के लिए ऑन द गो विकल्प बन जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट