Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिग्नल तोड़ने वालों की लिस्ट बनी, 100 से अधिक गाड़ियों के ड्राइवरों ने तोड़े कई नियम

इंदौर। ट्रैफिक ऐसे वाहन चालकों की लिस्ट तैयार की गई है, जो बार-बार रेड सिग्नल तोड़ते हैं और नियमों को पालन नही करते। इसमें 100 अधिक दो दोपहिया वाहन चालक और कर्मिशयल वाहनों की लिस्ट तैयार की है। इन वाहनों के परमिट निरस्त करने के लिए आरटीओ को पत्र भी लिखा गया है। एएसपी ट्राफिक अनिल पाटीदार ने सौ से अधिक वाहनों की लिस्ट तैयार की है। इन वाहनों के ड्राइवरों ने दस बार से अधिक यातायात के नियम तोड़े है। इसमें कई वाहन चालकों ने 20 से 25 बार यह नियम तोड़ा है।

वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसके लिए आरटीओ से कारवाई करने की बात कही है। लिस्ट में 40 के अधिक दो पहिया वाहन चालकों ने कई बार रेड सिग्नल तोड़े हैं। वहीं 50 सिटी बसों के ड्राइवर, ऑटो रिक्शा, वैन और मैजिक वाहन के ड्राइवर शामिल ट्रैफिक रूल तोड़ने में आगे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने नियमों को तोड़ने के मामले में कई बार पत्र आरटीओ विभाग को लिख चुका है। इसमें कई बार वाहन चालको के लाइसेंस निरस्त करने की बात भी कही गई है, लेकिन आरटीओ विभाग इस मामले में ट्रैफिक पुलिस की मदद नहीं करता। इसके कारण शहर में वाहन चालक अपनी मन मर्जी से गाड़िया दौड़ाते हैं।

क्रेन से 700 टन वजन पटककर किया डायनामिक लोड टेस्ट

मेट्रो कारिडोर पर पहली बार पी-35 (पिलर नंबर 35) बनाने से पहले वहां 700 टन का वजन क्रेन से पटककर पाइल का डायनामिक लोड टेस्ट किया गया। यह पूरी तरह सफल रहा। पी-35 एमआर-10 ब्रिज से चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा के बीच है। इसके अलावा एमआर-10 ब्रिज से बापट चौराहा के बीच पिलर निर्माण से पहले होने वाले जरूरी कार्य शुरू कर दिए गए हैं। बुधवार को पी-19 पर पाइलिंग की शुरूआत भी हुई। इसके अलावा पी-8 और पी-15 के निर्माण से पहले के काम शुरू किए गए हैं।

100 टन ज्यादा वजन किया टेस्ट

मेट्रो कंपनी के अफसरों का कहना है कि डायनामिक लोड टेस्ट से ही पता चलता है कि पाइल कितना वजन सहने के लायक है। मेट्रो प्रोजेक्ट की ठेकेदार कंपनी और कंसल्टेंट के बीच डिजाइन संबंधी विवाद हो रहा था, इसी कारण डायनामिक लोड टेस्ट कराने का फैसला लिया गया था। मेट्रो कंपनी के सहायक महाप्रबंधक अनिल जोशी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डायनामिक लोड टेस्ट काफी सफल रहा। पाइप पर जितना लोड जरूरी था, उससे 100 टन ज्यादा वजन पटककर टेस्ट किया गया। यह पूरी तरह सफल रहा है। अब पाइलिंग संबंधी तमाम तेजी से किए जा सकेंगे। बुधवार को पूजन करके कार्यों की शुरूआत की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट