Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: एडीजीपी का तबादला, 5 दिन की पुलिस कस्टडी में

अमृतसर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड में लिया है। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल बिश्नोई को लेकर मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक लॉरेंस को स्पेशल सेल ने पांच दिन की कस्टडी में लिया है। आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रची थी।

मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने भटिंडा और फिरोजपुर जेल में बंद दो गैंगस्टर मनप्रीत सिंह और शरद को 5 दिन के प्रोडक्ट्स वारंट पर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य हैं।

इसी बीच पंजाब के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर बदले जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अब आईपीएस ईश्वर सिंह को नया एडीजीपी बनाया गया है। इससे पहले तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पटियाला कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। याचिका में वकील ने लॉरेंस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। कहा गया है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है। वकील ने कहा कि डर है कि पंजाब पुलिस जेल में लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर विरोधी गैंग लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए। पुलिस को पता चला है कि मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग तिहाड़ जेल में रची गई थी। पंजाब बेस्ड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक फेसबुक पेज ने हमले की जिम्मेदारी ली। कहा गया कि सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस और उनका भाई गोल्डी बराड़ लेते हैं।

लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू की हत्या करवाई क्यों?

इसके पीछे 7 अगस्त 2021 को हुए विक्की मिद्दुखेड़ा मर्डर को वजह बताया जा रहा है, जिसका बिश्नोई गैंग बदला लेना चाहता था। विक्की लॉरेंस का करीबी था। दविंदर बंबीहा गैंग ने उसका मर्डर करवा दिया था। आरोप है कि मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में शामिल शूटरों को मूसेवाला ने पनाह दी थी, जिसका बदला बिश्नोई गैंग ने लिया।

6 शार्प शूटर्स ने बरसाईं थीं गोलियां, बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर कर रख दिया है। पंजाब पुलिस द्वारा लगातार ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं, कई लोगों से पूछताछ हुई है और कई पर शक है। इस बीच पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लग गई है। भटिंडा और फिरोजपुर जेल में बंद दो गैंगस्टर मनप्रीत सिंह और शरद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों मनप्रीत और शरद लॉरेश बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य हैं। इन पर पहले भी हत्या, लूट, उगाही के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कत्ल में इस्तेमाल दोनों गाड़ियां बलेरो और करोला गाड़ी शूटर्स को इन दोनों के द्वारा मुहैया कराई गई थी। ये भी जानकारी दी गई है कि मनप्रीत और शरद वर्चुअल नंबरों से कनाडा में बैठे गोल्डी बरार के भी लगातार संपर्क में रहते थे। ऐसे में इन दोनों ही आरोपियों को इस मामले की बड़ी कड़ी माना जा रहा है और पुलिस उनसे कई सवाल-जवाब करने जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट