Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम चन्नी के बेटे की शादी में नहीं पहुंचे सिद्धू, तीर्थाटन पर गए वैष्णो देवी

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। सिद्धू सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे की शादी में शिरकत करने नहीं पहुंचे और वैष्णोदेवी दर्शन करने चले गए।

सिद्धू पहुंचे वैष्णोदेवी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे की मोहाली के एक गुरुद्वारे में शादी थी। इस शादी में शिरकत करने के लिए प्रदेश के दिग्गज राजनेता और अफसर पहुंचे, लेकिन सिद्धू ने इस समारोह से दूरी बनाए रखी। सिद्धू पीडब्ल्यूडी मंत्री विजय इंदर सिंगला और विधायक डॉ. राज कुमार छब्बेवाल के साथ वैष्णो देवी चले गए। सिद्धू ने वैष्णो देवी पहुंचकर ट्वीट किया कि नवरात्रि के दौरान मां के दर्शन करने से ऊर्जा मिली है। आत्मा में आईं सभी बुराइयां खत्म हो गई हैं। हम भाग्यशाली हैं कि माता वैष्णो देवी के चरण कमलों में जगह मिली है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद से दे चुके हैं इस्तीफा

गौरतलब है कुछ समय पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पंजाब के एडवोकेट जनरल और डीजीपी को पद से हटाने की मांग की है। पार्टी हाईकमान ने अभी तक उनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लिया है। मनमुटाव दूर करने के लिए सिद्धू की सीएम चन्नी के सात बैठक भी हुई थी और दोनों ने मिलकर काम करने पर सहमति जताई थी। कुछ समय पहले सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि 2022 में चन्नी पंजाब में कांग्रेस का बड़ा गर्क कर देगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट