Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sidhi Bus Accident: सीधी में भयानक बस हादसा, बस नहर में गिरी, 38 शव मिले

Sidhi Bus Accident: सीधी में हुए एक हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। सीएम शिवराज सिंह ने हादसे पर शोक जताते हुए 5 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया है।

बाणसागर परियोजना की नहर में गिरी बस

यात्री बस के नहर में गिरने का हादसा बाणसागर परियोजना की नहर में हुआ। दुर्घटना रीवा-सीधी बार्डर के नजदीक छुहियाघाटी से नीचे हुई है। बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे और जैसे ही बस नहर में गिरी कुछ लोग तैर कर बाहर आ गए। नहर में पानी पूरी क्षमता से भरा है, जिसकी वजह से राहत और बचाव में भी कठिनाई आ रही है। क्रेन के जरिए बस को निकालने की कोशिश की जा रही है।

बांध का पानी रोकने के दिए आदेश

जानकारी के मुताबिक बस सीधी से सतना जा रही थी और आगे निकलने की कोशिश में वह पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। सीएम शिवराज सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए बाणसागर बांध के पानी को बंद करने के आदेश दिए हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को निकालकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा रहा है। सूचना मिलने पर रामपुर नैकिन थाने का पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट