Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BJP नेता गोविंद मालू से अभद्रता करने वाला एसआई सस्पेंड, दो सिपाही हुए लाइन अटैच

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और खनिज निगम के पूर्व अध्यक्ष नेता गोविंद मालू के साथ गुरुवार को इंदौर में जगन्नाथ धर्मशाला के बाहर हुए दुर्व्यवहार के मामले में एसआई को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही दो सिपाहियों को लाइन अटैच किया गया है।

एसपी आशुतोष बागड़ी ने सब इंस्पेक्टर माधव सिंह भदौरिया को निलंबित कर दो आरक्षकों शमीम और राम लखन को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल गुरुवार को जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जगन्नाथ धर्मशाला स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के अवलोकन के लिए पहुंचे थे। उनके अंदर जाने के बाद जब मालू वहां प्रवेश कर रहे थे, तब पहले दो जवानों ने उनसे अभद्रता की और एसआई ने धक्का देकर भगा दिया था। मौजूद सब इंस्पेक्टर भदौरिया ने भी मालू के साथ अभद्रता की और बाद में मौके से चले गए। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रशासन और पुलिस के अफसरों के सामने अपनी नाराजगी जताई थी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पुलिस के आला अफसरों ने भी इस मुद्दे पर मालू से चर्चा कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट