Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाशिवरात्रि पर होगी साध्वी ऋतम्भरा द्वारा श्रीरामकथा

इंदौर । श्रीरामजन्मभूमि मंदिर शिलान्यास के बाद पहली तथा इन्दौर महानगर में दस वर्षों के बाद पूज्य साध्वी ऋतम्भरा जी के द्वारा श्रीरामकथा का आयोजन किया जायेगा। श्रीरामकथा के निमित्त कार्यालय का उद्घाटन श्रीगणेश वत्सल्यग्राम वृंदावन से पधारी पूज्य साध्वी सत्यप्रियाजी, परम शक्तिपीठ ओंकारेश्वर की पूज्य साक्षी चेतनाजी, उद्योगपति पी.डी.अग्रवाल जी, गौभक्त गिरधारीलाल जी गर्ग, अमिताबेन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस शुभ अवसर पर साध्वी सत्यप्रिया जी ने कहा कि पूज्य दीदी माँ के द्वारा श्रीरामकथा की स्वीकृति मिलना परम सौभाग्य का विषय है। समाज का हर वर्ग श्री रामकथा में सहभागी बने।

साक्षी चेतना जी ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि कथा भव्य एवं दिव्य हो इसका सभी को प्रयास करना है। इस अवसर अवधेश यादव-सहयोग सेवा संस्था, विजय शादीजा-अखंड परमधाम, गिरधारी कुमावत-प्रान्त सेवा प्रमुख विहीप, कमलेश वाजपेयी-संघ कार्यवाह, राजेश जी मुंगड़ अध्यक्ष-माहेश्वरी समाज, कवि संदीप सांदीपनि, गोविंद जी राजपूत, संजय धनेचा, अजय सोडानी, खटोड़ जी शुभम मुकाती सहित, विभिन्न समाजसेवी संगठनों के साथ विहिप, संघ, सेवा भारती, संस्कार भारती, हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अतिथि सत्कार आयोजन समिति के रूप कुमार माहेश्वरी के द्वारा किया गया, संचालन राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा ने किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट