Mradhubhashi
Search
Close this search box.

“श्री नागचन्द्रेश्वर मंदिर” साल में केवल एक दिन खुलते हैं पट

मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर के तीसरे खंड पर स्थित भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट सोमवार मध्यरात्रि खुल गए हैं। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यह साल में केवल नागपंचमी के अवसर पर 24 घंटे के लिए खोला जाता है।

साल में केवल एक दिन खुलता है श्री नागचन्द्रेश्वर मंदिर

भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट सोमवार मध्यरात्रि में खुलने के बाद,सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से त्रिकाल पूजन किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री मोहन यादव और कमल पटेल ने भी नागचंद्रेश्वर भगवान का अभिषेक किया। ये मंदिर साल में केवल एक बार नागपंचमी पर ही खुलता है। सिर्फ इसी दिन मंदिर की दुर्लभ प्रतिमा के दर्शन आम श्रद्धालुओं को होते हैं।

सोमवार देर शाम से ही भक्त कतार में खड़े रहे

नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए सोमवार देर शाम 7 बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी। मंदिर के पट 24 घंटे तक खुले रहेंगे। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। भारतीय पंचांग तिथि अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन ही मंदिर के पट खुलने की परंपरा प्राचीनकाल से चली आ रही है। महानिर्वाणी अखाड़ा की ओर से रात 12 बजे पूजन करने के बाद मंदिर में आम श्रद्धालुओं के दर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान प्रशासन भी भक्तों के दर्शन को सुलभ बनाने के लिए मुस्तैद नज़र आया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट