Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shree Ram Mandir: अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा नींव का काम, तीन साल में आकार लेगा भव्य और विशाल मंदिर

अयोध्या: अयोध्या में चल रहे श्रीरामजन्म भूमि पर चल रहे मंदिर के निर्माण का का कार्य इस वक्त तीव्र गति से किया जा रहा है और भव्य और वैभवशाली मंदिर आनेवाले तीन सालों में साकार हो जाएगा। इस बात की जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने दी।

24 घंटे जारी रहता है काम

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का एक हिस्सा इसी साल अक्टूबर में बनकर तैयार हो जाएगा। जिस गति से निर्माण कार्य चल रहा है उसके अनुसार इस साल अक्टूबर में मंदिर की नींव का काम पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण कार्य 24 घंटे जारी रहता है और 12-12 घंटे की दो पालियों में यहां पर कार्य किया जा रहा है। भूमि पूजन से अभी तक 1.2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में खुदाई का काम हो चुका है और इसी तरह से काम चलता रहा तो नींव संबंधी समस्त कार्य अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएंगे।

सालों सुरक्षित रहेगा मंदिर

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की कृपा से सभी मजदूर और इंजीनियर स्वस्थ हैं। इससे पहले उन्होंने आठ मार्च को कहा था कि राम मंदिर अगले तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। गौरतलब है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य की जिम्मेदारी है। मंदिर का निर्माण इस तकनीक से किया जा रहा है कि भूकंप सहित दूसरी आपदाओं से यह हजारों सालों तक सुरक्षित और अक्षुण्ण बना रहे। प्राचीन मंदिर उज्जैन के महाराज विक्रमादित्य ने बनवाया था और इसका हिन्दू राजाओं ने जीर्णोद्धार करवाया था। इस भव्य और ऐतिहासिक मंदिर को विदेशी हमलावर बाबर ने तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट