Mradhubhashi
Search
Close this search box.

shahrukh khan को झटका, Byju’s ने लगाई विज्ञापनों पर रोक

मुंबई। क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे आर्यन खान के पिता शाहरुख खान को बड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान देश की सबसे मूल्यवान शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस (Byju’s) के ब्रांड एंबेसडर हैं। अब उनके बेटे आर्यन खान के न्यायिक हिरासत में जाने के बाद बायजूस ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों को रोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रिम बुकिंग के बावजूद बायजूस ने उनके सभी विज्ञापनों को बंद कर दिया है।

और किन कंपनियों के साथ है किंग खान की डील ?

बायजूस किंग खान की सबसे बड़े स्पॉन्सरशिप डील्स में से एक था। इसके अवाला वे हुंडई, एलजी, दुबई टूरिज्म और रिलायंस जियो जैसी कई कंपनियों के लिए भी चेहरा हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ,” बायजू ने शाहरुख से जुड़े सभी प्रचारों को अभी कुछ वक्त के लिए रोक दिया है. ऐसे करने के पीछे वजह ये है कि उनके बेटे का ड्रग मामले से जुड़ा होना बताई जा रही है. बता दें कि बायजू शाहरुख खान के लिए सबसे बड़े डिल्स में से एक था. इसके अलावा वो हुंडई, एलजी, दुबई टूरिज्म, आईसीआईसीआई और रिलायंस जियो जैसी कई कंपनियों का भी चेहरा है।

बिग बास्केट ने किया खुलासा

वहीं आपको ये भी बता दें कि शाहरुख खान बिग बास्केट से भी जुड़े हुए हैं, इस पर टाटा समूह के एक प्रवक्ता ने कहा, “बिगबास्केट फिलहाल इस पर कुछ भी मान्य, इनकार या टिप्पणी करना पसंद नहीं करेगा.” रचनात्मक विज्ञापन एजेंसी एफसीबी इंडिया के समूह अध्यक्ष रोहित ओहरी ने खुलासा किया कि शाहरुख का ब्रांड वैल्यू ने बायजू की काफी मदद की है और इस एसोसिएशन को रोकने से एड-टेक फर्म निश्चित रूप से प्रभावित होगी. “बायजू को शाहरुख के साथ अपने जुड़ाव से काफी फायदा हुआ है. भले ही बायजू अभी के लिए विज्ञापन रोक रहा है, लेकिन ब्रांड के लिए शाहरुख से खुद को अलग करना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा।

ये है पूरा मामला

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य आरोपी पिछले हफ्ते मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज जहाज पर एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था. क्रूज पर छापेमारी के दौरान, एनसीबी ने 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम हशीश, एमडीएमए की 22 गोलियां और एमडी की 5 ग्राम बरामद की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट