शिवराज ,कैबिनेट, फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस आज रात को देखेंगे द केरला स्टोरी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

शिवराज ,कैबिनेट, फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस आज रात को देखेंगे द केरला स्टोरी –

शिवराज,कैबिनेट, फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस आज रात को देखेंगे द केरला स्टोरी -

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखने के लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ डायरेक्टर सुदीप्तो सेन, एक्ट्रेस अदा शर्मा भी फिल्म देखेगी। बताया जा रहा है कि सभी एमपी टूरिज्म के ड्राइविंग सिनेमा में फिल्म देखेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ में केरला स्टोरी फिल्म देख चुके हैं।

शिवराज,कैबिनेट, फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस रात को देखेंगे द केरला स्टोरी -
शिवराज,कैबिनेट, फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस रात को देखेंगे द केरला स्टोरी –

द केरला स्टोरी फिल्म विवादों में घिरी हुई है कहीं केरला स्टोरी को बैन किया गया है तो कहीं केरला स्टोरी को भरपूर समर्थन भी मिल रहा है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही केरला स्टोरी को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर चुके हैं सीएम शिवराज ने केरला स्टोरी को लेकर दिए बयान में कहा था कि इस फिल्म को अभिभावकों, बच्चों, महिलाओं को दिखानी चाहिए।शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि द केरला स्टोरी लव जिहद आतंकवाद और धर्मांतरण के षड्यंत्र को उजागर करती है। उसके घिनौनी चेहरे को सामने लाती है।

क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं। उनकी कैसे बर्बादी होती है। यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। फिल्म हमें जागरूक करती है। मध्यप्रदेश में पहले ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। लेकिन फिल्म सब को जागरूक करती है। यह फिल्म वालों को बच्चों बेटियो सब को देखनी चाहिए।