Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर हुई बैठक में शिव सेना का मिला समर्थन

विंध्य प्रदेश

भोपाल. मध्य प्रदेश से विंध्य क्षेत्र को अलग कर नया प्रदेश बनाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार विंध्य प्रदेश की मांग करते आ रहे हैं। रविवार को विधायक विश्राम गृह में विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण को लेकर विधायक नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में बैठक का आयोजित की, बैठक के दौरान शिवसेना भोपाल जिला इकाई ने भी विंध्य प्रदेश निर्माण को लेकर अपना समर्थन दिया।

विधायक त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य इलाके में लगातार पिछड़ेपन की स्थितियों के चलते यहां का आम जनमानस पृथक विंध्य प्रदेश की मांग लगातार करता रहा है। बैठक के दौरान अस्वस्थ होने के बावजूद भी पहुंचे विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि उनको अस्पताल में ड्रिप लगी हुई थी मगर विंध्य प्रदेश निर्माण का एक ऐसा जुनून है कि वह खुद को बैठक में आने से नहीं रोक पाए। विधायक त्रिपाठी ने आगे कहा कि विंध्य प्रदेश का पुनः निर्माण होना कोई छोटी बात नहीं है, यह सरकार के एजेंडे में शामिल हैं और हमारे पास अब कुछ ही समय बचा है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट