Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में शुरु हुई प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव पुराण कथा, बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे कथा सुनने

इंदौर। शहर में पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से सात दिवसीय शिव पुराण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, कार्यक्रम के पहले दिन सेकड़ो की संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने पहुंच कर कथा का आनंद लिया।

विधानसभा 2 स्थित मां कनकेश्वरी गरबा परिसर में भव्य रूप से पांडाल बना कर परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से शिव पुराण का आयोजन किया गया है। यह कथा 30 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। जिसका समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है। आज शुरू हुई इस कथा में भव्य रुप से क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में स्वागत रैली निकाली गई जिसमें कई मंचों के माध्यम से शहर वासियों ने पंडित मिश्रा का अभिवादन किया। कथा के पहले ही दिन शहर के सैकड़ों धर्म प्रेमी जनता ने शिरकत कर कथा का वाचन सुना।

कथा की शुरुआती पूजन में बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने भी शिरकत कर पंडित प्रदीप मिश्रा से सप्रेम भेंट कर शिवपुराण की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा इंदौर के दामाद है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट