Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रिलांयस पावर का शेयर बना रॉकेट

रिलायंस पावर और उसकी सहयोगी कंपनी ने वर्डे पार्टनर्स के साथ 1,200 करोड़ रुपये तक कर्ज लेने के लिए एक समझौता किया है।

इस खबर के बाहर आने के बाद से ही अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह उड़ान भरने लगे। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को कंपनी के शेयर दोपहर 12:30 बजे 9.91 प्रतिशत की उछाल के साथ 23.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

पिछले कुछ दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। साल 2022 में रिलायंस पावर ने अबतक निवेशकों को 63.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 14.25 रुपये के लेवल से 23.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 6 महीने पहले इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवशकों को 84 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट