Mradhubhashi

Share Market 2021: शेयर बाजार ने किया नए साल का तेजी के साथ स्वागत, सेंसेक्स पहुंचा 47,916 पर

मुंबई। नए साल का आगाज हो चुका है। दुनियाभर में देर रात नए साल का जश्न उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। नए साल की खुशी शेयर बाजार में भी दिखाई दी और बाजार में सुबह की शुरुआत तेजी के साथ हुई।

शेयर बाजार में नए साल का आगाज खुशनुमा सुबह के साथ हुआ। सेंसेक्स में तेजी को देखते हुए लोगों के चेहरे खिल उठे। सेंसेक्स 34 अंकों की बढ़त के साथ 47,785 पर पहुंच गया और निफ्टी 15 अंकों की तेजी को साथ 13,996.10 पर खुला। इस तरह निफ्टी ने 14 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। दिन के चढ़ने के साथ सेंसेक्स 47,916.56 तक और निफ्टी 14,028.90 पर पहुंच गया।

शुक्रवार को नए साल के अवसर पर एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। इसके आईपीओ के लिए फाइनल इश्यू प्राइस 315 रुपये रखा गया था। और इसकी लिस्टिंग 430 रुपये पर हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट