Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Share Market: शेयर बाजार में लौटी बहार, बाजार खुलते ही आया उछाल

Share Market: शेयर बाजार में आज सुबह की शुरूआत बढ़त के साथ हुई। आर्थिक सर्वे से पहले शेयर बाजार ने भी खुश होने का मौका दिया। बीएसई और निफ्टी दोनों के ही सूचकांक में उछाल देखा गया है।

निफ्टी में 200 अंकों की बढ़त

बीएसई का इंडेक्स 645 अंकों की उछाल के साथ 57,845.91 के स्तर पर खुला तो निफ्टी का 200 अंकों की बढ़त के साथ 17301 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में बढ़त का रुख रहा तो एलएंडटी और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट देखी गई।

यह सप्ताह काफी अहम

शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह काफी खास रहने वाला है। आज सोमवार को आर्थिक सर्वे पेश होगा। इसके बाद एक फरवरी मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। वहीं फरवरी के पहले सप्ताह में आरबीआई की नई मौद्रिक नीति भी आएगी। इन सभी बातों का असर शेयर बाजार पर देखा जाएगा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के बिकवाली का दबाव भी शेयर बाजार पर है। वहीं अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट