Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Share Market: बजट से गुलजार हुआ बाजार, सेसेंक्स हुआ 50 हजार के पार

Share Market: बजट के सकारात्मक प्रभाव का असर शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स एक बार फिर 50,000 के स्तर को पार कर गया। शेयर बाजार के अच्छे प्रदर्शन से निवेशकों के चेहरे खिल उठे।

सेंसेक्स हुआ 50 हजार के पार

सुबह की शुरूआत बेहतर रही और सेंसेक्स 1545 अंकों की तेजी के साथ 50145 के स्तर पर पहुंच गया। ऐसा पिछले 12 दिनों में दूसरी बार हुआ है जब सेंसेक्स ने 50,000 के स्तर को पार किया है। निफ्टी ने भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और 345 अंकों की तेजी के साथ 14,627.65 के स्तर पर पहुंच गया है। आम बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने और शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को लाभांश पर राहत देने का शेयर बाजारों में जबरदस्त स्वागत हुआ है।

निवेशकों को एक दिन में 6.34 लाख करोड़ रुपये का हुआ फायदा

कल यानी बजट वाले दिन बीएसई का सेंसेक्स 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत की उछाल के साथ 14,281.20 अंक पर पहुंच गया। बाजार में इस तेजी से निवेशकों को एक दिन में 6.34 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फायदा हुआ।

बीमा कंपनियों के शेयरों को हुआ फायदा

कल बजट पेश होने के साथ बाजार की तेजी बढ़ती गई। घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने और लोहा, इस्पात और कच्चे माल के आयात पर सीमा शुल्क घटाने और तैयार सामान तथा कलपुर्जो पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा के साथ शेयर बाजार में उछाल आया। बैंकिंग समूह का सूचकांक आठ फीसद, वित्त समूह का सात फीसद और रियलिटी का छह फीसद से अधिक पर पहुंच गया। बजट में बीमा कंपनियों में एफडीआई सीमा बढ़ाने का असर बीमा कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दिया और सभी बीमा कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट