Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shardiya Navratri 2021: इस सवारी पर सवार होकर आ रही है शारदीय नवरात्रि में देवी, जानिए इससे भविष्य के संकेत

Shardiya Navratri 2021: आश्विन माह में आने वाली शारदीय नवरात्रि इस बार 7 अक्टूबर गुरुवार से प्रारंभ हो रही है। देवी दुर्गा इस बार कौनसी सवारी पर सवार होकर शारदीय नवरात्रि में आ रही है और इसके क्या है संकेत। आइए जानते हैं।

डोली पर सवार होकर आ रही है देवी

शशि सूर्य गजरुढा शनिभौमै तुरंगमे।
गुरौशुक्रेच दोलायां बुधे नौकाप्रकीर्तिता॥

नवरात्रि के अवसर पर देवी अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए विभिन्न सवारियों पर सवार होकर आती है। शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि की शुरुआत यदि सोमवार या रविवार को हो तो माता का आगमन हाथी पर सवार होकर। नवरात्रि का प्रारंभ यदि शनिवार और मंगलवार को हो तो देवी दुर्गा का आगमन अश्व यानी घोड़े पर सवार होकर होता है। बुधवार को नवरात्रि का प्रारंभ होने पर देवी नाव पर सवार होकर आती है। इसी तरह यदि नवरात्रि का प्रारंभ गुरुवार या शुक्रवार को हो तो मां भगवती डोली पर सवार होकर आती है।

देवीभागवत पुराण में हैं वर्णन

इस वर्ष नवरात्रि का प्रारंभ गुरुवार को हो रहा है। इसका अर्थ देवी डोली में सवार होकर आ रही है। देवीभागवत पुराण के अनुसार माता का डोली पर सवार होकर आना देश-दुनिया के लिए शुभ संकेत नहीं है। शास्त्रोक्त मान्यता है कि देवी के इस सवारी पर सवार होकर आने से राजनैतिक उथल-पुथल के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने की संभावना रहती है। महामारी या संक्रमण फैलने की संभावनाएं भी ज्यादा हो जाती है। हालांकि महिलाओं पर इसका बुरा असर नहीं होगा।

अश्व पर सवारी होती है कष्टप्रद

शास्त्रों में आगे कहा गया है कि जिस वर्ष दुर्गा माता अश्व पर सवार होकर आती हैं उस वर्ष जनता बहुत व्याकुल होती है। युद्ध और उपद्रव की आशंका वर्षभर बनी रहती है। गर्मी बहुत पड़ती है और किसी देश अथवा प्रदेश की सरकार गिरने का डर होता है।

देवी आराधना से करे संकटों का नाश

देवीभागवत पुराण से मिले संकेतों से यह कहा जा सकता है कि आने वाला साल बेहद सावधानी बरतने का रहने वाला है। इसलिए सतर्कता बरत कर आने वाले खतरे को टालकर सुरक्षित रह सकते हैं। ऐसे में विपदाओं के नाश के लिए नवरात्रि के व्रत रखकर उसके नियमों का पालन करें और देवी आराधना करें। इस उपाय से कठिनाईयों का अंत होगा और जीवन के लिए अमोघ सुरक्षा कवच तैयार होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट